
शिलोंग। मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) ने उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए रविवार को तीन नए नामों की घोषणा की । इससे पहले पार्टी की राज्य चुनाव समिति ने शनिवार को ही नामों को मंजूरी दी थी।
कल घोषित सूची के अनुसार हाल ही में एनपीपी में शामिल हुए सोहिंग्खम के एमडीसी पिनियाद सिंग सिएम, मावरीनंनेंग से जिगुर माजिनथुत मावसिनरुट से और रानीकोर से पूर्व मंत्री डॉन कुपर मस्सार चुनाव लड़ेगे।
उल्लेखनीय है कि ये तीनों हाल ही में पार्टी में शामिल हुए थे। रविवार को जारी एक बयान में समिति के अध्यक्ष और एनपीपी के राज्य प्रमुख डब्लयूआर खरलुखी ने कहा कि शेष उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी । बता दें कि गत 9 नवंबर को पार्टी की पहली सूची जारी की गई थी, जिनमें 24 नाम शामिल थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |