
मिजोरम के सरछिप जिले के थेन्जाल कस्बे में कम से कम 152 लोग स्क्रब टाइफस नामक बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं । राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधबार को इसकी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि स्क्रब टाइफस को बुश टाइफस भी कहा जाता है जो आरेंटिया सुसुगामुशी नाम के कीटाणु की वजह से होती है। इसके सामान्य लक्षणों में बुखार सिरदर्द, बदन दर्द और कभी-कभी शरीर पर चकते होना है।
अधिकारियों ने कहा कि यह बीमारी बीते साल नवंबर में फैलनी शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि राज्य एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. पछुआ ललमलसावमा और विशेषज्ञों की एक टीम ने थेनजोल का दौरा किया है। वहा जीवाणु से प्रभावित संदिग्ध लोगों और मरीजों के लिए मुफ्त क्लीनिक खोला गया है। थेनजोल कस्बा राजधानी एजल से 90 विग्लोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि स्क्रब टाइफस से 2018 में थेनजोल में दो लोगों की मौत हुई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |