सिंधिया समर्थकों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का साथ-साथ गाया हुआ फिल्म शोले का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मुख्यमंत्री के साथ सिंधिया समर्थक भी सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं, गाने के बोल हैं- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे।

दरअसल, भाजपा के विधायकों और मंत्रियों को तनाव मुक्ति के लिए परिवार के साथ समय बिताने के लिए जोर दिया जा रहा है। इसीलिए मुख्यमंत्री निवास पर विधायकों को परिवार सहित आमंत्रित किया गया था। इसी मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान के साथ सिंधिया समर्थक विधायक जुगलबंदी करते नजर आए। रविवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम का वीडियो मंगलवार को भी वायरल होता रहा।

पारिवारिक माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायकों ने सीएम से गाना गाने का निवेदन किया, जिसे वे मना नहीं कर सके। उन्होंने माइक थाम लिया और जो गाना गाया, उसके बोल थे नदिया चले चले रे धारा...। इसके बाद सिंधिया समर्थक विधायक भी अपनी-अपनी झिझक तोड़ते हुए मंच पर पहुंच गए। महेंद्र सिंह सिसोदिया ने फिल्म शोले का गाना शुरू किया। बोल थे- ये दोस्ती, हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे। इसके बाद गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, जजपाल सिंह जज्जी ने भी सुर में सुर मिलाए। इसके बाद मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, कमल पटेल समेत अन्य विधायक भी थिरकने लगे।