नई दिल्ली। इंसान चाहे बड़ा हो या छोटा, लेकिन पहेलियां सुलझाना सभी को अच्छा लगता है. हालांकि, क्या कभी किसी पहेली को सुलझाने पर बड़ा इनाम भी मिल जाता है. ऐसे में आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अब एक ऐसी ही पहेली आई जिसको सुझलाने वाले व्यक्ति को 2 करोड़ रूपये अधिका इनाम वैज्ञानिकों द्वारा दिया जाएगा. आपको बता दें कि ये पहेली ऐसी वैसी नहीं बल्कि माउंट विसुवियस के विस्फोट के दौरान जली हुई 2000 साल पुरानी पांडुलिपियां जिसको पढ़ने वाले शख्स को पूरे 250,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : सामने आई दुनिया की सबसे बूढ़ी मुर्गी, उम्र जानकर रह जाएंगे हैरान

ज्वालामुखी विस्फोट बना मिटने का कारण

बताया गया है कि 79 ईंस्वी में ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से पोम्पेई का नामों निशान मिटने लगा था. उस समय इसकी वजह से हरकुलेनियम पुस्तकालय में काफी नुकसान हुआ था जिसमें सैकड़ों ग्रंथ नष्ट हो गए थे. इसके बाद सन् 1752 में नेपल्स की खाड़ी के पास इन ग्रंथों के कुछ अंश मिले थे. हालांकि, इसके बाद भी ये सारे ग्रंथ रहस्यमयी ही हैं. वैज्ञानिकों ने भी इन ग्रंथों को बहुत ही रहस्यमयी बताया है.

ये है पहेली सुलझाने रूल

वैज्ञानिकों ने इस रहस्यमयी पहेली को सुलझाने के लिए एक प्रतियोगिता का ऐलान किया हैै. उनके मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से उन ग्रंथों के कुछ शब्द या चिह्नों की तस्वीरें ली गईं. इसी के साथ उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि व्यक्ति इन 2000 साल पुराने ग्रंथों पर लिखे शब्दों को पढ़ और समझ लेगा उसको 250,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : आने वाले 15 साल में खत्‍म हो जाएगी दुनिया, इस टाइम ट्रैवलर ने किया चौंकाने वाला दावा

सॉफ्टवेयर को भी जारी कर रहे

साथ ही शोधकर्ता इस सॉफ्टवेयर को भी जारी कर रहे हैं. जो उनके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और बेहतर बनाने और ग्रंथों को 60 से 80ः तक पढ़ पाने में मदद करता है.उन्हें उम्मीद है कि दुनिया भर की वैज्ञानिकों की टीमें उनके इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेंगीं और सक्षम भी होंगी.वैज्ञानिक सील्स ने कहा है कि हम जो प्रतियोगिता कर रहे हैं, उसमें यह पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो इस साल के अंत तक इस हस्तलिपि के पहले 4 अंशों को पढ़ पाएगा.