दूसरी दुनिया के प्राणी कहें या एलियन (alien), उनकी मौजदूगी हमेशा एक सवाल बनी हुई है। आधुनिक इस दौर में खगोलिय वैज्ञानिकों (astronomical scientists) ने ऐसे कई उपकरण बनाए हैं जो एलियन की तलाश में मददगार साबित हो सकते हैं। इसी तरह का एक उपकरण है दुनिया का सबसे शक्तिशाली रेडियो टेलीस्कोप, लो फ्रीक्वेंसी एरे (Radio Telescope, Low Frequency Array)।

हाल ही में लो फ्रीक्वेंसी एरे (Low Frequency Array) ने एक साथ 19 रेडियो सिग्नल (19 radio signals) को डिटेकट किए है, जो किसी दूसरे ग्रह से आये हुए हैं। इस पर अध्ययन कर रहे वैज्ञानिकों की मानें तो रेडियो टेलीस्कोप (radio telescope) ने अलग-अलग ग्रहों से आने वाले सिग्नल्स को डिटेक्ट किया है। यह पहली बार हुआ है जब खगोलीय खोज में एक एक्सोप्लैनेट से रेडियो तरंगों का पता लगाने में कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में क्वींसलैंड विश्वविद्यालय (University of Queensland) की टीम के अनुसार सभी संकेत पृथ्वी से 165 प्रकाश वर्ष तक लाल बौने सितारों से आए हैं। वहीं चार सिग्नल्स किसी ग्रह छिपे हुए हो सकते हैं।