इंसान के अमर होने की बातें अभी तक हमने सिर्फ किताबों में पढ़ी हैं, लेकिन अब विज्ञान के बल पर यह सब सच होने जा रहा है। दुनिया के कई धनकुबेर और शक्तिशाली लोग अब इस दिशा में काम करने में जुटे हैं। इन हस्तियों में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन और 68 साल की उम्र में भी युवा दिखने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दिग्गज उद्योगपति स्टीवन सीगल, जेफ बेजोस और एलोन मस्क भी शामिल हैं। वैज्ञानिकों का दावा है कि इंसान को अमर बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है और साल 2050 तक ऐसी तकनीक विकसित कर ली जाएगी, जिसके बल पर इंसान अमर हो सकता है। हालांकि महंगी होने के कारण इस तकनीक का इस्तेमाल हर कोई नहीं कर सकता और यह सिर्फ अतिधनवानों के लिए ही उपलब्ध हो सकेगी।

दुनियाभर में कई वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में जीवित कोशिकाओं से भरे हुए 3डी प्रिंटर का उपयोग करके मानव अंग बनाने पर काम कर रहे हैं। ऐसे में एक दिन मानव अंग दाताओं की आवश्यकता समाप्त हो सकती है। इतना ही नहीं वैज्ञानिक इंसानी दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ रहे हैं, जिससे इंसान के सोचने पर रोबोट वह काम करेगा। अरबपति एलोन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक पहले से ही एक ब्रेन-मशीन इंटरफेस की दिशा में काम कर रही है।

जवान दिखना हर किसी की चाहत होती है और दुनिया में अभी ऐसी कई हस्तियां हैं, जो अपने इस जुनून को काफी आगे तक ले गए हैं। अब जवान दिखने के लिए वे युवाओं के रक्त के इंजेक्शन लगवा रहे हैं। इसमें जवान दिखने की चाहत रखने वाले लोगों को एक सिटिंग में युवाओं से लिया गया ढाई लीटर प्लाज्मा चढ़ाया जाता है। दावा है कि यह मृत कोशिकाओं को हटाकर उन्हें रिप्लेस कर देता है, जिससे त्वचा में खिंचाव आता है और झुर्रियां खत्म हो जाती हैं। इस एक सिटिंग में करीब 6,200 पाउंड का खर्च आता है। सैन फ्रांसिस्को के एक स्टार्टअप ने हाल ही में सौ से अधिक लोगों पर इसका क्लिनिकल परीक्षण किया। अमरीकी क्लिनिक की स्थापना करने वाले स्टैनफोर्ड-प्रशिक्षित वैज्ञानिक जेसी करमाजिन का कहना है कि इसके शुरुआती परिणाम उत्साहजनक रहे हैं। करमाजिन का कहना है कि इससे सिर्फ झुर्रियां ही ठीक नहीं होतीं, बल्कि यह मधुमेह को कम करता है, ह्रदय और यादाशत को भी बेहतर करता है। ऐसे में यह प्रक्रिया लोगों की उम्र दोगुनी कर सकती है। वहीं इसी तकनीक पर काम कर रहे जाने-माने भविष्य विज्ञानी डॉ. इयान पियर्सन का कहना है कि अगर आप 95 साल के हैं और इस उम्र की बीमारियों से परेशान हैं तो इस उन्नत तकनीक से आप फिर से 29 या 30 साल की उम्र जैसे चुस्त हो सकते हैं। इतना ही नहीं साल 2050 तक इंसान को अमर रखने की तकनीक भी बन जाएगी।

हाल ही में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन एक समारोह में काफी युवा नजर आ रहे थे। वैज्ञानिकों का दावा है कि किम अमर होना चाहते हैं और उन्हें अपने देश के कई वैज्ञानिकों को इसी काम में लगा रखा है। दावा किया जा रहा है कि किम के युवा दिखनेका राज उनके उपचार में छिपा है। किम ने ब्लड ट्रांसप्लांट करवाया है। साथ ही पौष्टिक आहार देकर उन्हें फिट किया गया है। गौरतलब है कि अरबपति जेफ बेजोस भी उम्र बढऩे को रोकने के तरीकों के अनुसंधान का समर्थन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वह भी इस दिशा में जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाएंगे।