देश अभी कोरोना से पूरी तरह उबर भी नहीं पाया कि एक और खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है। दरअसल देश में H3N2 वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस के चलते कुछ जानें भी चलीं गईं। इस बीच बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है। देश में सबसे पहले ये फैसला पुडुचेरी की सरकार ने लिया है। 

ये भी पढ़ेंः शाहिद कपूर स्टाइल में चलती कार से उड़ा रहा था 500-2000 के नोट, अब यूट्यूबर पहुंचा सलाखों के पीछे, जानिए कैसे


पुडुचेरी सरकार ने लिया फैसला

दरअसल पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवन ने H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों को देख स्कूलों को 16 से 26 मार्च तक बंद कर दिया है। फिलहाल यह फैसला कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए लिया गया है। बाकी क्लासेस अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी। पुडुचेरी में H3N2 इन्फ्लूएंजा के 79 मामले दर्ज किए हैं। हालांकि राज्य में इससे अभी कोई मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने मामलों की बढ़ती संख्या पर नजर रखने के लिए अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः जल्द कंगाल होने वाला है एक और मुस्लिम बहुल देश, एक डॉलर की कीमत 100,000 के पार


हरियाणा में वायरस की एंट्री

वहीं हरियाणा में भी इस वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है। अब तक रोहतक में 3, पंचूकला, सोनीपत, फतेहाबाद, फरीदाबाद, अंबाला, जींद, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी 1-1 मरीज मिल चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में एच3एन2 की जांच किटें कम हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर प्रदेश के तीन जिला अस्पतालों पंचकूला, गुरुग्राम और अंबाला में एच3एन2 संक्रमण के जांच की सुविधा है।

गुजरात में एक महिला की मौत

वहीं गुजरात के वडोदरा के एक सरकारी अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों के चलते एक महिला की मौत हो गई है। हालांकि महिला के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, ताकि साफ हो सके कि क्या ये मौत H3N2 वायरस के कारण हुई है या नहीं। 68 साल की महिला मरीज को 11 मार्च को एक निजी अस्पताल से सर सयाजीराव जनरल (एसएसजी) अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था। 13 मार्च को उनकी मौत हो गई। H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बीच गुजरात में कोरोना केसों की रफ्तार में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुजरात में शनिवार को 51, रविवार को 48 और सोमवार को 45 पॉजिटिव केस सामने आए थे।