झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम को चुनाव लडऩे की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को मधु कोडा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

इस मामले को लेकर दायर एक याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी आप एक साल और चुनाव नहीं लड़ सकते। हालांकि कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि मधु कोड़ा की याचिका के मेरिट पर सुनवाई होगी।

बता दें कि चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ मधु कोडा ने सप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विधानसभा चुनाव लडऩे की इजाजत मांगी थी। मधु कोड़ा को वर्ष 2017 में चुनावी खर्चों का खुलासा नहीं करने पर चुनाव आयोग की ओर से अयोग्य ठहराया गया था।