/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/20/image-1605891344.jpg)
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने आज से देशभर में प्रॉपर्टी नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी सस्ता घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। संपत्तियों की ई-नीलामी शुरू हो गई है। इस ई-नीलामी में रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं। SBI की तरफ से समय-समय पर ऐसी प्रॉपर्टी की नीलामी होती रहती है। प्रॉपर्टी नीलामी की जानकारी बैंक ने ट्वीट करके दी है।
आपको बता दें जिन भी प्रापर्टी के मालिक ने अपना लोन नहीं चुकाया है। या किसी कारणवश नहीं दे पाएं हैं उन सभी लोगों की प्रापर्टी बैंकों द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं। SBI समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी करता रहता है। इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि क्या आप भी निवेश करने के लिए प्रापर्टी सर्च कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो आप एसबीआई ई-ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://bit.ly/2HeLyn0 पर क्लिक करें।
नीलामी के समय इन बातों का रखें ध्यान
SBI उन प्रॉपर्टीज की नीलामी कर रहा है जो अपना लोन नहीं चुका पाए हैं।
इसके लिए बैंक ने बकायदा अलग अखबारों में, सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर के जरिए जानकारी दी है।
यह बोली मार्केट प्राइस से कम होगी।
मेगा ई-नीलामी के दौरान आपके पास रेजिडेंशियल, कमर्शियल, और इंडस्ट्रियल संपत्तियों की बोली लगाने का अवसर मिलेगा।
बोली लगाने वालों को अपना आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इसके लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन होगा।
बोली लगाने वाले को KYC के लिए पेपर्स अपलोड करने होंगे।
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ऑनलाइन चालान भरना होगा, जिसके बाद ही आप ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे।
बैंक के ब्रांच पर KYC की पूरी डिटेल के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करना होगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |