/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/05/sbi-1628151245.jpg)
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बताया गया है कि बैंक की कुछ सेवाएं 3 घंटे तक बंद रहेंगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें बैंक ने कहा है, “4 सितंबर की रात 22:35 बजे से 5 सितंबर को 01:35 बजे तक यानी कुल 180 मिनट मेंटेनेंस गतिविधियां होने की वजह से बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी।”
इस दौरान ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और IMPS के अलावा यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कहने का मतलब ये है कि इस दौरान किसी भी मंच पर ट्रांजैक्शन समेत अन्य एक्टिविटी करने से बचने की जरूरत है।
आपको बता दें कि बीते जुलाई और अगस्त महीने में भी एसबीआई ने मेंटेनेंस की वजह से बैंकिंग सेवाओं को ठप किया था। आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में होता है। ऐसे में ज्यादा लोग प्रभावित नहीं होते हैं। आपको बता दें कि एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग के अलावा यूपीआई और योनो ग्राहकों की कुल संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |