/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/04/11/saudi-arabia-students-1649670621.png)
सऊदी अरब के शिक्षा मंत्रालय ने रमजान के महीने में जबरदस्त फैसला लिया है। इस फैसले के तहत रमजान के दौरान स्कूल खुले रहेंगे। हालांकि, सरकार के इस फैसले ने देश के कई लोगों को नाराज कर दिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक स्कूली छात्र शिक्षा मंत्री डॉ हमद अल-अशेख से रमजान के दौरान स्कूलों को बंद रखने की बात कह रहा है। सऊदी अरब में 15 सालों बाद ऐसा हो रहा है कि रमजान के दौरान स्कूलों को खुला रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सबसे पुराने कृषि उत्सव 'पोंग्टु' पर राज्यपाल ने दी अरुणाचल को बधाई, दिया ये संदेश
सऊदी अरब में 2 सेमेस्टर की जगह अब 3 सेमेस्टर का शैक्षणिक वर्ष शुरू किया गया है। इसे लेकर घोषणा की गई है कि सऊदी अरब के छात्रों को ईद की 12 दिनों की छुट्टी से पहले महीने के 24 दिन स्कूल आना होगा। रमजान के शुरू होने से पहले सऊदी शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को खोले जाने और उनके समय में बदलाव को लेकर जानकारी दी थी। मंत्रालय ने कहा था कि स्कूल सुबह 9-10 बजे के बीच शुरू होंगे और प्रत्येक क्लास का समय 35 मिनट का होगा।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक और मणिपुर के बाद कांग्रेस का उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल, इस नेता को बनाया अध्यक्ष
शिक्षा मंत्रालय ने सभी शिक्षा विभागों को ये तय करने का अधिकार दिया है कि स्कूल कब से शुरू होंगे। मंत्रालय ने अपनी घोषणा में कहा कि छात्रों के लिए ईद-उल-फितर की छुट्टी 26 अप्रैल से शुरू होगी। रमजान के महीने से स्कूलों को खोले जाने को लेकर एक छात्र ने सऊदी के शिक्षा मंत्री से सवाल कर लिया जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर स्कूलों को बंद करने को लेकर चर्चा गर्म हो गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |