/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/09/saudi-arabia-crown-prince-mohammed-bin-salman-1633775073.jpg)
फुटबॉल क्लब Newcastle में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (mohammed bin salman) की हिस्सेदारी निकली है जिसके बाद प्रीमियर लीग पर सवाल उठने लगे हैं। इस क्लब को सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड और अन्य कुछ ग्रुप्स ने साथ में मिलकर खरीदा है, लेकिन इस डील को लेकर प्रीमियर लीग से जुड़ी अन्य टीमों को आपत्ति है।
जिस ग्रुप ने इस क्लब (Football club) को खरीदा है, उसके चेयरमैन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हैं। अब इस डील को लेकर एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें— मोदी सरकार बेटियों को दे रही 2000 रूपये महीना! जानिए ये मैसेज फर्जी या सही
प्रीमियर लीग ने हाल ही में ऐलान किया था कि न्यूकासल फुटबॉल क्लब (Newcastle football club) को सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड, पीसीपी कैपिटल पार्टनर्स और RB स्पोर्ट्स एंड मीडिया ने खरीदा है। पहले इस फुटबॉल क्लब के लिए 415 मिलियन डॉलर की बोली लगाई गई थी, लेकिन बाद में ये इसे टाल दिया गया था लेकिन अब ये प्रक्रिया पूरी हो गई है।
कई क्ल्ब ने इस डील को लेकर आपत्ति इसलिए जताई है, क्योंकि इस डील के बाद Newcastle की 80 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेंस्ट क्लब को मिल जाएगी। इस क्लब के चेयरमैन सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |