/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/12/saudi-arabia-ban-on-tablighi-jamaat-1639288538.jpg)
सऊदी अरब ने अपने यहां पर तबलीगी जमात पर बैन (ban on tabligi jamat) लगा दिया है। वहां के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने पिछले हफ्ते एक ट्वीट में यह जानकारी दी। सऊदी अरब की सरकार ने तबलीगी जमात को 'आतंकवाद के द्वारों में से एक' करार दिया है। सरकार ने जमात के लोगों को अगले जुमे की नमाज से पहले मस्जिदें खाली करने का आदेश दिया है। अब इसको भारत में भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग पूछ रहे हैं जमात की आलोचना करने पर 'इस्लामोफोबिक' कहने वाले सऊदी अरब के इस कदम पर क्या कहेंगे।
ट्विटर पर कई लोग लिख रहे हैं कि 'याद है कैसे भारतीय उदारवादियों ने तबलीगी जमात का बचाव किया था और उनका खुलासा करने वालों को 'इस्लामोफोबिक' करार दिया था। सऊदी अरब ने आतंकी संबंधों के चलते तबलीगी जमात को बैन कर दिया है।
कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि 'सऊदी अरब ने 'आतंकवाद के दरवाजों में से एक' बताते हुए तबलीगी जमात को बैन किया है। इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने मस्जिदों को निर्देश दिए हैं कि वे जुमे की नमाज के दौरान जमात के खिलाफ लोगों को चेताएं। और भारत में, दिल्ली पुलिस तबलीगी जमात के मुखिया, मौलाना साद का पता नहीं लगा सकी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |