/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/11/sara1-1618127174.jpg)
सारा अली खान सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। सारा एक के बाद एक मजेदार वीडियो शेयर करती रहती है। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सारा रोज नए और दिलचस्प चीजे शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सूफी अंदाज मे गाना गाती हुई नजर आ रहा है। सारा सूफी अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
सूफी अंदाज को लेकर सारा फिर से सुर्खियों में छा गई हैं। इस वीडियो में सारा पूरी कोशिश के साथ 'दमादम मस्त कलंदर' गा रही है। सोशल मीडिया पर एक्टिव सारा अली खान वीडियो में वह एक स्टेज पर बैठी नजर आ रही हैं, पीछे कलाकार बैठे हैं जो म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बजा रहे हैं। इन कलाकारों के आगे बैठकर सारा मस्त होकर 'दमादम मस्त कलंदर ' गा रही है। वीडियो में सारा के एक्सप्रेशंस गजब के हैं।
वीडियो में सारा ने ग्रे हाईनेट टॉप और ब्लैक जींस पहन रखी है. वीडियो को शेयर कर सारा ने लिखा-असली टैलेंट यहां है। बता दें कि यह वीडियो सारा की लेटेस्ट ट्रिप का है। सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान और कुछ दोस्तों के साथ वैकेशन पर गर्मियों में मजे कर रही है। सारा ने गुलमर्ग से अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |