/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/06/01-1630913046.jpg)
हरियाणा की डांस क्वीन कहीं जाने वाली सपना चौधरी आज जिस मुकाम पर हैं, वह उनकी कड़ी मेहनत का फल है। वो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी अपने डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाती हैं।
सपना की फैन फॉलोइंग भी खूब तगड़ी है। इसी बीच अब एक इंटरव्यू में सपना ने फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव और कई बातों को लेकर खुलासे किए हैं। सपना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों और हिंदी टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ हुए भेदभाव के बारे में खुल कर बात की। एक कैंडिड इंटरव्यू में सपना के हवाले से कहा गया था, मैं हिंदी फिल्म और टीवी शोज में काम पाने में नाकाम रही क्योंकि मैंने छोटे कपड़े नहीं पहने थे और इतना ही नहीं, मेरे लोकल सिनेमा से लिंक, अच्छी इंग्लिश ना बोल पाना और मेरे ऊपर किसी गॉड फादर का ना होना भी काम ना मिलने के पीछे की एक वजह है।
आज सपना जिस मुकाम पर है उसे पाने के लिए सपना ने कड़ी मेहनत की है। सपना ने महज 18 साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। पिता के देहांत के बाद सपना ने परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए अपने डांस के शौक को पैसे कमाने का जरिया बना लिया। महज आठवीं तक की पढ़ाई करने वाली सपना को आज देश के कोने-कोने से डांस परफॉर्मेंस के लिए ऑफर आते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |