नई दिल्ली: अगर आप शादी करना चाहते हैं लेकिन पैसे का इंतजाम नहीं हो पा रहा तो चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि अब पैसे की कमी की वजह से शादी नहीं रूकेगी। दरअसल, अब शादी के लिए आप लोन ले सकते हैं इसके बाद उसें ईएमआई यानि मासिक किस्त के जरिए चुका सकते हैं। आपको बता दें कि, अभी तक लोग ऑनलाइन शॉपिंग, घर बनाने या बिजनेस के लिए लोन लेते थे। लेकिन अब शादी के लिए भी लोन लेकर उसें EMI के तहत चुका सकते हैं।इसके लिए Marry now, pay later फैसिलिटी शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें : भारतीय लड़कियों को पसंद आते हैं इतनी सैलरी वाले लड़के, पढ़िए चौंकाने वाली ये रिपोर्ट

ये कंपनी दे रही शादी के लिए लोन

आपको बता दें कि फिनटेक कंपनी Sankash ने शादी के लिए लोन देने की यह नई सर्विस शुरू की है। इसके लिए इस कंपनी ने रेडिसन होटल से समझौता किया है। कंपनी के मुताबिक आने वाले समय में यह फैसिलिटी पूरे देश में उपलब्ध कराई जाएगी। इस फैसिलिट में वेडिंग स्पेस रेडिसन होटल में मिलता है। इस पीछे शंकास का मकसद MNPL स्कीम को पूरे देश में शुरू करने का है। Sankash के सीईओ और को-फाउंडर आकाश दहिया हैं। उनका कहना है कि अभी तक उनके पास फ्लाई नाउ, पे लेटर की सर्विस थी, इसके बाद सेल नाउ पे लेटर सर्विस शुरू की थी। फिर उन्होंने रेडिसन के साथ मिलकर स्टे नाउ पे लेटर की सुविधा शुरू की। अब उन्होंने मेरी नाउ पे लेटर सर्विस शुरू की है। इसकी शुरूआत दिल्ली-एनसीआर से की गई थी और यह राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में भी उपलब्ध कराई गई है।

यह भी पढ़ें : बच्चे के जन्म के बाद इन तरीकों से रोमांस के लिए चुराए समय, रिश्ते होंगे मजबूत

होटलों में मिलेगी सुविधा

Sankash कंपनी के मुताबिक मेरी नाउ पे लेटर सुविधा को पूरे देश में शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है। इस साल के अंत तक यह फैसिलिटी रेडिसन के सभी होटल में मिलनी शुरू हो जाएगी। कंपनी के अनुसार इस स्कीम के तहत कोई व्यक्ति अधिकतम 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है। इस फंड को 6 से 12 महीने में किस्तों के चुकाने का समय दिया जाता है। शादी के लिए इस कंपनी से फंड के लिए 4 से 6 घंटे में एप्रूवल मिल जाता है। इसके बाद कंपनी कस्टमर के नाम पर पैसे रेडिसन को पेमेंट कर देती है। हालांकि, यदि ग्राहक 12 महीने का रीपेमेंट पीरियड चुनता है तो उसे हर महीने एक प्रतिशत का ब्याज चुकाना पड़ता है।