नई दिल्ली। अगर आप भी जबरदस्त फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यही मौका है।  क्योंकि अभी बिना ब्याज दिए EMI पर सैमसंग के तीन स्मार्टफोन मिल रही हैं। ये स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy S23 Ultra, Galaxy S23+ और Galaxy S23 हैं जिन पर आकर्षक ऑफर्स है। आपको बता दें कि Galaxy S23 सीरीज को बेस्ट इन क्लास और बेस्ट इनोवेशन स्मार्टफोन्स माना गया है। अभी ये स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और इन्हें कंपनी की नोएडा फैक्ट्री में बनाया जा रहा है। सैमसंग की तरफ से तय किया गया था कि वो Galaxy S23 सीरीज को 'मेड इन इंडिया' बनाकर ही बेचेगा।

यह भी पढ़ें : चाइनीज यूनिवर्सिटी ने बनाया किसिंग डिवाइस, जो कपल्स को स्मूच का रियल अनुभव देगा

ये है खास फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra नए कैमरा फीचर्स के साथ आता है जिसमें नाइट फोटोग्राफी, लो लाइट फोटोज और वीडियोज, 200MP सेंसर, पोट्रेट फोटोज और AI स्टीरियो डेप्थ मैप है। इस फोन में सबसे फास्ट और पावरफुल परफॉर्मेंस चिपसेट दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 1 जनरेशन 2 मोबाइल प्लैटफॉर्म मिलता है। इस चिपसेट को सैमसंग ने खासतौर से S23 सीरीज के लिए ऑप्टिमाइज किया है।

ये है जबरदस्त डील

आपको बता दें कि गैमसंग Galaxy S23 Ultra को 18,000 रुपये तक के फायदे के साथ खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इसे नो कॉस्ट बैंक EMI के जरिए 12 महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। S23 सीरीज को 5209 रुपये प्रति माह पर भी खरीदा सकते हैं। यह कीमत 24 महीने के लिए नो कॉस्ट EMI के हिसाब से है। इसी के साथ 10000 रुपये का अतिरिक्त अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : अब रोबोट भी हुए बेरोजगार, जानिए Google ने क्या नया बखेड़ा कर दिया

ऐसे हैं Galaxy S23 Plus और S23

सैमसंग गैलेक्सी S23 Plus और S23 फ्लोटिंग कैमरा डिजाइन के साथ आते हैं। S23 Plus और S23 दोनों ही स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म मिलता है। यूजर Galaxy S23 Plus और S23 को 13000 रुपये के फायदों के साथ खरीद सकते हैं। इन फोन्स पर 12 महीनों की नो कॉस्ट EMI दी जा रही है। इन स्टाइलिश डिवाइसेज को 3125 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है। यह EMI 24 महीने के लिए नो कॉस्ट पर बनेगी। इसी के साथ इसमें 8000 रुपये का एडिशनल अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।