/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/15/samsung-1618482394.jpg)
Samsung Galaxy S20 FE 5G पर शानदार ऑफर जारी किया गया है जिसके तहत इसें 27 हजार रूपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। यह सैमसंग का सुपर फोन है जिसको ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Smartphone Upgrade Days Sale में बेचा जा रहा है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
इस फोन के लिए Induslnd बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बात करें तो यहां से इन्हें भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इन पर कई तरह के डिस्काउंट्स उपलब्ध कराए गए हैं।
Samsung Galaxy S20 FE 5G की MRP 74,999 रुपये है और इसें 27,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ कई तरह के अन्य डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं—
Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत और ऑफर्स
इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी MRP 74,999 रुपये है। इसे 27,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 47,999 रुपये रह जाती है। इसके साथ ही 12,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू अगर ग्राहक को मिल जाती है तो उन्हें यह फोन 35,299 रुपये में मिल सकता है। इसके अलावा फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसे ग्रीन, लैवेंडर और नेवी कलर में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy S20 FE 5G के खास फीचर्स
इसमें 6.5 इंच के Infinity-O Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन 5G आधारित है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है।
इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सुपर फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलैस चार्जिंग और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। यह IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब यह 30 मिनट तक 1.5मीटर पानी में रह सकता है। इसमें ड्यूल नैनो सिम, हाइब्रिड सिम स्लॉट, 5G+5G ड्यूल स्टैंड बाय फीचर दिया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का ड्यूल सेंसर है। यह OIS और अपर्चर f/1.8 के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का OIS टेली सेंसर है। तीसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। इसका रियर कैमरा 30X स्पेस जूम, सिंगल टेक और नाइट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट पंच-होल सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |