/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/05/samsung-galaxy-1617613612.jpg)
सैमसंग ने अपने Galaxy F12 और Galaxy F02s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनको कंपनी ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में पेश किया है। Samsung Galaxy F12 को 90Hz रिफ्रेश रेट और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ उतारा गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy F12 की शुरूआती कीमत 9,999 रुपये है। इसे ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या EMI से खरीदने पर 1,000 रुपये का इस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 12 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy F02s को 9 अप्रैल से दोपहर 12 बजे सेल किया जाएगा। इसको तीन कलर ऑप्शन डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू, डायमंड व्हाइट में उतारा गया है। Samsung Galaxy F12 के बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी दी गई है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है। इसे तीन कलर में पेश किया गया है। इसमें सी ग्रीन, स्काई ब्लू और सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन दिया गया है।
Samsung Galaxy F02s को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। वहीं, टॉप वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
Samsung Galaxy F12 Android 11 पर बेस्ड OneUI 3.1 पर चलता है। इसमें 6.5-इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। Samsung Galaxy F02s में 6.5-इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है। ये Android 10 पर बेस्ड OneUI पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F12 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है। इसके साथ 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए पंच होल डिजाइन के साथ फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy F02s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर्स दिए गए हैं। इसमें Qualcomm Snapdragon 450 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy F02s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर्स दिए गए हैं। इसमें Qualcomm Snapdragon 450 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy F12 में 6,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। जबकि Samsung Galaxy F02s में 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |