नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन कोलकाता में शुरू हुआ है. सपा के इस अधिवेशन के कोलकाता से होने पर भाजपा ने धावा बोला है. इसके अलावा कुछ नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं जिसके बाद चर्चा है कि क्या Akhilesh Yadav कोलकाता से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : PM मोदी के सामने 'चक्रवाती तूफान' है खालिस्तान, इंदिरा गांधी का कर चुका है ऐसा बुरा हाल

ममता बनर्जी का नहीं अस्तित्व

फतेहपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कोलकाता में अधिवेशन को लेकर कहा कि अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. अखिलेश उत्तरप्रदेश छोड़ पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़े इसीलिए कोलकाता में समाजवादी पार्टी का यह अधिवेशन कर रहे हैं. ममता बनर्जी का यूपी में कोई अस्तित्व नहीं है. जिनके पास कुछ था उनके साथ भी गठबंधन करके देख लिया.

भाजपा नेता ने बोला धावा

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने इसको लेकर कहा है कि सपा ने मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझा है लेकिन सपा के हाथ से वो मुस्लिम बहुत निकल गया है. यहां पर तीसरा मोर्चा भी बनाया गया था लेकिन यह लोग कुछ नहीं कर पाए. सपा, बसपा और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

यह भी पढ़ें : कंगाल पाकिस्तान को बचाएगा ये ताकतवर यहूदी परिवार, अब तक मिटा चुका है 30 देशों का संकट

सांसद ने भी घेरा

बस्ती लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने के लिए अखिलेश यादव कोलकाता गए हैं. इसका मतलब साफ है कि उन्हें उत्तरप्रदेश में अब अपना भविष्य नजर नहीं आ रहा. इसलिए वह पश्चिम बंगाल में चले गए हैं. वहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने वे स्टूल पर बैठे दिख रहे हैं. इससे पता चलता है कि आज की तारीख में अन्य पार्टियों के सामने उनकी क्या स्थिति है.

50 सीटें जीतने का दावा

हालांकि, समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद कहा है कि उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीट में से उनकी पार्टी कम से कम 50 सीट जीतें. पार्टी ने यह सुनिश्चित किया है यूपी में भाजपा की हार तय हो.