/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/25/01-1640432376.jpg)
एक्ट्रेस सनी लियोनी (sunny leone) अपने नए गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' (madhuban mein radhika) को लेकर खूब चर्चा में हैं। हालांकि मथुरा में इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। संतों ने सनी लियोनी के इस नए वीडियो अलबम (sunny leone video album) को बैन करने की मांग की है। सनी का यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज हुआ है। पुजारियों ने कहा कि अगर रोक नहीं लगाई गई तो कोर्ट जाएंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार मथुरा के पुजारियों (saints Protesting Against Sunny Song) ने मधुबन गाने में सनी लियोन के द्वारा किए गए डांस की वजह से धार्मिक भावना आहत होने का आरोप लगाया है। वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने कहा है कि अगर सरकार बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है है और इस गाने पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो हम अदालत जाएंगे। महाराज ने आगे कहा कि अगर सनी ने अपने सीन नहीं हटाए और माफी नहीं मांगी, तो उन्हें देश में नहीं रहने दिया जाएगा।
रिलीज के बाद से ही यह गाना तेजी से शेयर हुआ है। हालांकि, लोग सनी को ट्रोल भी कर रहे हैं। इस गाने के बोल 'मधुबन में राधिका नाचे रे' को लेकर लोगों को आपत्ति है। उनका कहना है कि सनी (sunny leone) जिस तरह से इसमें डांस कर रही हैं, वह इस गाने के बोल के हिसाब से बहुत आपत्तिजनक है। राधा हमारे लिए पूजनीय हैं। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके बाद से लोग इस गाने का बायकॉट कर रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |