/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/23/image-1619170589.jpg)
भारत में कोरोना कोहराम मचा रखा है। कोरोना 24 घंटे में कम 4000 मौतें हो रही है। कोरोना की दर वैसे तो कम देखी जा रही है लेकिन कोरोना मरीजों में सांस की दिक्कत आने से और ऑक्सीजन ना मिल पाने की वजह से मौतें हो रही है। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए अमेरिका ने भारत की मदद करने के लिए हात बढ़ाया है। अमेरिका के रक्षा बल अगले हफ्ते वाणिज्यिक उड़ान के माध्यम से भारत में 159 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजेंगे।
प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि ‘‘रक्षा संसाधन एजेंसी त्राविस एयरफोर्स बेस पर 159 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तैयार कर रही है. इन्हें वाणिज्यिक उड़ान के जरिए सोमवार यानी 17 मई को भारत रवाना किया जाएगा ’’। उन्होंने बताया है कि ‘‘निश्चित ही हम भारत सरकार में अपने सहयोगियों के साथ करीबी संपर्क में बने हुए हैं ताकि उन्हें हर वो सहायता दे सकें जिसकी उन्हें आवश्यकता है ’’।
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू का कहना है कि भारत की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय-अमेरिकी देश के सहयोग में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। संधू ने प्रख्यात भारतीय-अमेरिकी व्यक्तियों के साथ ऑनलाइन बातचीत की है। संधू ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि ‘‘ अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से आज दोहपर बातचीत की. अमेरिका में ये प्रवासी वैश्विक महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन का मजबूत स्तंभ रहे हैं. उनके प्रयासों की सराहना करता हूं ’’।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |