
कीव। यूक्रेन के बुचा शहर से रूसी सेना की वापसी के बाद सड़कों पर कम से कम 20 नागरिकों के शव बिखरे पड़े होने की तस्वीरें सामने आई हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने बताया कि कई शव अजीबोगरीब स्थिति में पाए गए।
यह भी पढ़ें- रूस के दोस्त चीन से मदद मांगने पहुंचा यूक्रेन, कर दी ऐसी मांग
कुछ नागरिकों के शव फुटपाथ पर औंधे मुंह पड़े थे और कुछ खुले मुंह सीधे पड़े हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार, 24 फरवरी को रूसी सेना के यूक्रेन में प्रवेश करने के दो या तीन दिनों के बाद, यूक्रेनी सेना ने रूसी टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के काफिले को बुचा शहर से कीव शहर जाते हुए नष्ट कर दिया था।
हमले के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने तुर्की के बायरातर ड्रोन का उपयोग करके काफिले पर हमला किया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |