अपने पसंदीदा खाने के लिए शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक का सफर तय करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन एक शख्स ने सिर्फ एक बर्गर खाने के लिए 725 किलोमीटर की दूरी तय की, वो भी चॉपर से। इस चॉपर के लिए उन्होंने दो लाख रुपए का किराया दिया। 

33 साल के रशियन अरबपति विक्टर मार्टीनोव अपने इसी शौक को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। मार्टीनोव ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रीमिया के अलुस्था में छुट्टियां मना रहे थे और उन्हें वहां का लोकल खाना कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्हें मैकडॉनल्ड का बर्गर खाना था और इसका सबसे नजदीकी आउटलेट वहां से करीब 450 किलोमीटर दूर था इसलिए उन्होंने चॉपर बुक कर लिया।

विक्टर मार्टीनोव ने वहां से जो बर्गर खाया उसकी कीमत 49 पाउंड्स थी और उस खाने को लेने जाने के लिए उन्होंने करीब 2,000 पाउंड लगभग 2 लाख रुपए खर्च किए। दरअसल क्रीमिया में मैकडॉनल्ड्स आउटलेट नहीं हैं वहां 2014 के बाद फास्ट फूड चेन के संचालन को बंद कर दिया गया था।

गौरतलब है कि विक्टर मार्टीनोव जोकि मॉस्को के अक हेलिकॉप्टर बेचने वाली कंपनी के सीईओ हैं। उन्होंने खुद इस बारे में एक वीडियो अपलोड किया और बताया कि आखिर हुआ क्या था। विक्टर ने कहा, मैं और मेरी गर्लफ्रेंड वहां के प्रॉपर आर्गेनिक फूड से थक गए थे और नॉर्मल मैक्सिकन फूड खाना चाहते थे, इसलिए हमने एक चॉपर लिया और क्रास्नोडार के लिए उड़ान भरी।