/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/03/a-1622726688.jpg)
रूसी सैन्य तकनीकी सहयोग संघीय सेवा ने गुरूवार को इन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि रूसी मिसाइल प्रणाली एस-400 को सौंपने के लिए तुर्की गए रूसी विशेषज्ञों को वहां से वापिस भेजे जाने की योजना है।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि ऐसा अमेरिकी दबाव के चलते किया जा रहा ताकि वहां से रूसी कर्मचारियों की मौजूदगी को समाप्त किया जा सके।
रूसी रक्षा सहयोग एजेंसी प्रवक्ता वेलेरिया रेशहेतनिकोवा ने बताया 'रूसी मिसाइल प्रणाली एस -400 को तुर्की को प्रदान किए जाने के लिए एक समझौता किया गया था और जो रूसी विशेषज्ञ वहां गए हैं उनकी वापसी उसी समझौते की शर्तों के मुताबिक ही होगी।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |