नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा रूस के राष्ट्रपति पुतिन को गिरफ्तार करने का आदेश देना भारी पड़ गया है। इसके बाद रूस ने एक बार फिर पूरी दुनिया को आंख दिखाई है और कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी करने का अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय का फैसला कानूनी रूप से "शून्य" है। ऐसा इसलिए क्योंकि मॉस्को हेग स्थित अदालत के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है. इस वारंट को लेकर रूस के शीर्ष अधिकारी काफी नाराज हैं. जबकि, पुतिन विरोधी इस कदम की प्रसंशा कर रहे हैं. इसको लेकर रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस, कई अन्य देशों की तरह, इस अदालत के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है. रूस आईसीसी का सदस्य भी नहीं है, इसलिए कानूनी दृष्टिकोण से, इस अदालत के फैसले शून्य हैं.

यह भी पढ़ें : महाशक्ति पर भारी पड़ी सहनशक्ति, जानिए क्यों यूक्रेन से युद्ध नहीं जीत पाया रूस

रूस का कोई दायित्व नहीं

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा है कि रूस के लिए आईसीसी के फ़ैसलों का कोई मतलब नहीं. उन्होंने टेलीग्राम पर कहा कि रूस अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का पक्षकार नहीं है और रूस का इसके प्रति कोई दायित्व भी नहीं है. पुतिन का नाम नहीं लेते हुए जखारोवा ने कहा है कि जहां तक हमारा संबंध है रूस इस निकाय के साथ सहयोग नहीं करता है और अंतरराष्ट्रीय अदालत से गिरफ्तारी की बात कानूनी रूप से अमान्य होती है. रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने भी ट्विटर पर वारंट की तुलना टॉयलेट पेपर से कर दी है.

कोर्ट ने इसलिए जारी किया वारंट

आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने शुक्रवार को यूक्रेन में युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. कोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूसी संघ में लोगों के अवैध ट्रांसफर के युद्ध अपराध के लिए जिम्मेदार हैं. कोर्ट ने इसी तरह के आरोपों पर बच्चों के अधिकारों के लिए रूस की राष्ट्रपति आयुक्त मारिया लावोवा-बेलोवा के खिलाफ वारंट भी जारी किया था.

यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध छोड़ो, यहां सिर्फ एक तरबूज के लिए भिड़ गए 2 देश, मारे गए सैंकड़ों लोग

रूस ने दी ये धमकी

इन्वेस्टिगेटिव कमिटी की प्रमुख मार्गरिटा सिमोनियन ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो इसका जवाब सैन्य रूप से दिया जाएगा है. सिमोनियन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं उस देश को देखना चाहता हूं जो हेग के फैसले से पुतिन को गिरफ्तार करने की कोशिश करता है. उन्होंने यह भी उस देश के लिए उड़ान का समय बहुत लंबा होगा.