/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/11/01-1631343688.jpg)
टेली सीरियल शक्ति अस्तित्व के अहसास की फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनके पोस्ट फैंस के बीच हलचल पैदा करते रहते हैं। हाल ही उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं और एक बार फिर से अपने अलग ही अंदाज से रू-ब-रू करवाया है। वैसे बिग बॉस सीजन 14 की विजेता रहीं टेली स्टार रुबीना दिलैक ने शो से बाहर आने के बाद अपनी इमेज को ब्रेक करने का पूरा प्रयास किया है।
एक्ट्रेस ने बोल्ड ड्रेस से लेकर बिकिनी तक में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। ताजा पोस्ट में उन्होंने ऑफ शोल्डर ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो में रुबीना खूबसूरत लोकेशन पर अपनी बोल्डनेस दिखातीं नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं रुबीना दिलैक इन फोटोज में काफी बल्की नजर आ रही हैं। इसी कारण रुबीना ने पोस्ट में अपने वजन को लेकर सफाई भी दी है। साथ ही अभिनेत्री ने बताया है कि किस तरह उन्होंने अपना वजन बढ़ाकर एक बार फिर से उसे घटाने का प्रयास किया है।
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ये अहसास करने के बाद कि एक परफेक्ट और स्लिम बॉडी ये तय नहीं करती कि मैं कौन हूं, अब मैं एक बार फिर से खुद को प्यार करना सीख रही हूं। उनके अनुसार कोविड ठीक होने के बाद मैंने 7 किलो वजन बढ़ाया, जिससे मैं वास्तव में बहुत असहज महसूस कर रही थी और मेरे आत्मविश्वास में भी कमी आ गई। 50 किलो के अपने सामान्य वजन पर वापस आने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन घटा नहीं पाई। उधर, रुबीना दिलैक की फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। प्रशंसकों ने फायर व हर्ट इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |