विजयादशमी पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Moha Bhagwat) ने कहा है कि हिंदुओं को बांटने का काम चल रहा है और ऐसे लोगों ने गठबंधन भी बना लिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज (Hindu Community) को कटा-बंटा रखने के लिए बहुत प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए भारत और उससे जुड़ी चीजों की निंदा करने के प्रयास चल रहे हैं।


यह भी पढ़ें— बच्चे के साथ खेलने के लिए लाए थे चिम्पांजी, बच्चा बन गया बंदर, जानिए कैसे


इतने प्राचीन जीवन से दुनिया देख रही है कि कैसे​ हिंदू धर्म यह पतन से और टूटने से बचाता है। लेकिन हिंदू धर्म (Hindu Religion) पर भारत में ही हमला करने की कोशिशें होती हैं। भारत में इस भय से ये हमले चल रहे हैं कि यदि ये मजबूत हुआ तो हम नहीं चल पाएंगे। ऐसे लोगों ने गठबंधन बना लिया है।

विजयदशमी (Vijayadashami) के मौके पर संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, 'हम लोगों के मन से आज भी देश के विभाजन की टीस खत्म नहीं हुई है। उस दुखद इतिहास के बारे में हमें जानना होगा। जिसके चलते देश का विभाजन हुआ है, उसे दोहराया नहीं जाना चाहिए। इसलिए हमें पुराने इतिहास को जानना चाहिए ताकि खोये हुए लोगों को वापस गले लगा सकें।