
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक लाइव कर दिया गया है तथा लॉगिन करने की सुविधा आज रात से शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों का एग्जाम पहले राउंड में यानि 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक है। वे अपनी एग्जाम डेट और सेंटर की जानकारी फौरन आधिकारिक वेबसाइट से चेक करें।
ऐसे करें चेकस्टेप 1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ततइबकहण्हवअण्पद पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर दिख रहे एग्जाम सिटीए डेट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब अपने क्रेडेंशियल्स का प्रयोग कर लॉग.इन करें।
स्टेप 4- अपनी जानकारी चेक करें और अपने पास सेव कर लें।आज केवल वे ही उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी देख पाएंगे जिनका एग्जाम पहले राउंड में होगाण् अन्य उम्मीदवारों के लिए जानकारी पहले राउंड की परीक्षा के बाद जारी की जाएगीण् हेवी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट अभी अनरिस्पांसिव हैण् उम्मीदवार संयम के साथ वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें और अपनी जानकारी चेक करेंण् एग्जाम सेंटरए डेट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है।
अधिक जानकारी नीचे दिए गए यूआरएल पर जाकर प्राप्त करें-
https://dc4-g22.digialm.com//EForms/configuredHtml/2667/68658/login.html
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |