मुंबई से अमृतसर जा रही पठानकोट एक्सप्रेस के एसी कोच से विदेशी नस्ल की 8 बिल्लियों को इटारसी जंक्शन पर आरपीएफ ने उतारा है।  तस्करी के संदेह में आरपीएफ ने पालतू बिल्लियों को ले जाने वाले दो सफाईकर्मियों का भी पकड़ा है।  इनसे पूछताछ की जा रही है।  आरपीएफ ने वन कर्मियों को भी बुलाया।  पालतू बिल्लियां होने से वन्य प्राणी अपराध में कार्रवाई नहीं हुई।  हालांकि बगैर बुकिंग बिल्लियों को ले जाने पर पेनाल्टी लगाई गई। 

ट्रेन में सफाई का काम करने वाली बीवीजी कंपनी के सुपरवाइजर नूर हसन निवासी जौनपुर और कर्मचारी लखन परमानंद सिंह निवासी बिहार से पूछताछ की गई।  नूर हसन ने बताया कि मुंबई सीएसटी स्टेशन पर एक युवक ने बिल्लियां रखे चार बकेट पकड़ा कर कहा कि दिल्ली में एक युवक आएगा, उसे बिल्लियां दे देना।  तुम्हें वो पैसे देगा।  रुपयों के लालच में उन्होंने बिल्लियां एसी बी-3 कोच में रख लीं। 

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया रविवार दोपहर 12.30 बजे इटारसी स्टेशन आने पर चैकिंग की गई।  बी-3 कोच में 8 बकेट में 8 बिल्लियां रखी मिलीं।  ट्रेन में सफाई काम करने वाली बीवीजी कंपनी के सुपरवाइजर व कर्मचारी से बिल्लियां जब्त की गईं।  एसआई अजीत सिंह ने बताया तस्करी के संदेह में इन्हें उतारा गया।  वन विभाग के कर्मचारी अमित शुक्ला व समीर मेहतो को बुलाया। 

वनरक्षकों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बिल्लियों की फोटो भेजी. जो पालतू हैं।  बिल्लियां पेरिस प्रजाति की हैं. इन्हें घरों में पाला जाता है।  इन बिल्लियों को ले जाने की छूट है, लेकिन बुकिंग के बजाय गलत तरह से बिल्लियां को ले जाया जा रहा था, इसलिए पेनाल्टी लगाई है. चैकिंग में आरपीएफ निरीक्षक देवेंद्र सिंह, एसआई अजीत सिंह, आरक्षक लालू चौधरी, सचिन, राजीव, केके यादव शामिल रहे।