/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/04/image-1607099415.jpg)
HCL टैक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन 38 साल की रोशनी नाडर मल्होत्रा सबसे अमीर भारतीय महिला हैं. कोटक वेल्थ के सहयोग से हुरुन इंडिया ने एक स्टडी करके 100 सबसे अमीर भारतीय महिलाओं की लिस्ट तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सूची में शामिल महिलाओं की कुल संपत्ति 2.72 लाख करोड़ रुपए है.
रोशनी नाडर मल्होत्रा की कुल संपत्ति 54.8 हजार करोड़ रुपए है, उन्हें हाल में ही HCL टैक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन बनाया गया है. वहीं इस सूची पर दूसरे नंबर पर रहीं किरण मजूमदार-शॉ की कुल संपत्ति 36.6 हजार करोड़ रुपए की है.
इस सूची में शामिल 38 महिलाओं के पास 1,000 करोड़ रुपए या उससे अधिक की संपत्ति है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सूची में शामिल महिलाओं की औसत आयु 53 साल है.
रोशनी नाडर मल्होत्रा HCL कॉरपोरेशन की एग्जीक्यूटिव और सीईओ रही हैं. वे केवल 28 साल की उम्र में कंपनी की सीईओ बन गई थीं. इसके साथ वे HCL टैक्नोलॉजीज के बोर्ड की वायस चेयरपर्सन और शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी रही हैं. रोशनी नाडर का नाम फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में भी साल 2017 से 2019 तक शामिल किया गया है. 2019 में वे इस सूची में 54वें नंबर पर थीं. साल 2019 में वे देश की सबसे अमीर महिला थीं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |