भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपना शतक पूरा करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए। रोहित का विदेशी जमीन पर यह पहला शतक है। रोहित अपने 43वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। 

इस मैच से पहले तक रोहित के 42 टेस्टों में 46.17 के औसत से 2909 रन थे। रोहित ने ऑफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। रोहित के 43 टेस्टों में 3023 रन हो गए हैं जिसमें आठ शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले उनके सभी सात शतक भारतीय जमीन पर बने थे। 

रोहित शर्मा का ये शतक इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि आलोचक उनकी तकनीक पर अकसर सवाल खड़े करते थे। इंग्लैंड में उनकी नाकामी की भविष्यवाणियां की जा रही थी लेकिन हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपने सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी। रोहित शर्मा ने उस वक्त ये शतक लगाया जब टीम इंडिया को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। पहली पारी में इंग्लैंड को 99 रनों की बढ़त मिली थी और रोहित शर्मा से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी। रोहित उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े।