/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/20/rohit-sharma-record-1637386497.jpg)
टीम इंडिया के टी20 कप्तान रोहित शर्मा (T20 caption Rohit Sharma) ने क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रोहत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली दौरान 5 छक्के ठोके। रोहित ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर एडम मिल्ने की बॉलिंग पर पुल शॉट खेलकर जैसे ही मैच का पहला छक्का लगाया, वैसे ही एक खास मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया।
इंटरनैशनल क्रिकेट (international cricket) में सबसे तेज 450 छक्के लगाने के मामले में रोहित ने अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने 404वीं पारी में यह कारनामा किया, जबकि अफरीदी ने 487 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। इंटरनैशनल क्रिकेट में 450+ छक्के लगाने के मामले में रोहित इकलौते भारतीय हैं।
अभी उनसे आगे क्रिस गेल और अफरीदी (shahid afridi) ही हैं। गेल के खाते में 553 इंटरनैशनल छक्के हैं, जबकि अफरीदी ने कुल 476 छक्के लगाए हैं। रोहित की बात करें तो अब उनके खाते में कुल 454 इंटरनैशनल छक्के दर्ज हो गए हैं। रोहित ने 43 टेस्ट मैचों में 63, 227 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 244 और 118 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 147 छक्के लगाए हैं। रोहित ने दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में मिल्ने की गेंद पर दो जबकि मिचेल सैंटनर की गेंद पर तीन छक्के लगाए। रोहित जिस तरह से खेल रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह आने वाले समय में जल्द ही सबसे ज्यादा इंटरनैशनल छक्कों के मामले में अफरीदी को पीछे भी छोड़ सकते हैं।
सबसे ज्यादा टी20 इंटरनैशनल (t20 international) छक्कों की बात की जाए तो इस मामले में रोहित दूसरे नंबर पर हैं। रोहित से आगे न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं। गप्टिल ने 111 मैचों में कुल 161 छक्के लगाए हैं, जबकि रोहित ने 118 मैचों में 147 छक्के जड़े हैं। टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में तीसरे नंबर पर गेल हैं, जिन्होंने 124 छक्के लगाए हैं। रोहित अगर इस सीरीज के आखिरी मैच में खेलते हैं और तीन छक्के लगा लेते हैं, तो भारत की ओर से 150 टी20 इंटरनैशनस छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |