/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/07/13/01-1626160646.jpg)
बीते कुछ दिनों में कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें वायरल हुई हैं। पहले शरत सक्सेना और फिर जायेद खान की दमदार बॉडी वाली तस्वीरों ने फैंस को हैरान कर दिया। अब इसी कड़ी में जाने माने फिल्म और टीवी एक्टर रोहित रॉय का नाम भी शामिल हो गया है।
52 साल ने रोहित ने अपना लुक इस कदर बदला है कि देखने वाले हैरान हो गए हैं। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर फैंस दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं। रोहित ने अपनी 4 तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें उनकी ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी दिखाई गई है। पहली तस्वीर में उनके थोड़ी तोंद दिखाई दे रही है। दूसरी में तोंद कम हो गई। तीसरी में एकदम गायब सी हो गई और चौथी में तो तोंद सिक्स पैक एब्स बन गई। ये सभी तस्वीरें ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा का काम कर सकती हैं जो फिट तो होना चाहते हैं लेकिन मेहनत नहीं करना चाहते हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, ट्रांसफॉर्मेशन में समय लगता है। इसका कोई शॉर्टकट नहीं है और ना ही कोई जादू की घूटी है। रोहित की तस्वीरों ने केवल फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स को भी चौंका दिया है। सुनील शेट्टी, संजय कपूर समेत कई स्टार्स ने कमेंट किए हैं। रोहित इससे पहले रोहित ने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे काफी मोटे नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए रोहित ने लिखा था, जब मेरे पास बॉडी नहीं थी लेकिन फिर मुझे पोज देना पसंद था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |