पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बदमाशों ने नए वायरस ओमिक्रॉन (virus omicron) से बचाव के लिए वैक्सीन देने के बहाने बेंगलुरु के एक घर में प्रवेश किया और सोने के गहने लूट (robbed gold ornaments) लिए।

पुलिस के अनुसार, तीन लुटेरे एक कार में आए थे। एक आरोपी हाथ में दस्ताने पहनकर टीकाकरण ड्यूटी (vaccination duty) पर मेडिकल स्टाफ बनकर घर के अंदर घुसा था। उन्होंने संपत सिंह की पत्नी पिस्ता देवी और बहू रक्षा से कोविड-19 टीकाकरण (covid-19 vaccination) के बारे में जानकारी ली। उसने उन्हें बताया था कि वह नए कोविड वैरिएंट ओमिक्रॉन के टीकाकरण अभियान के लिए काम पर हैं।

पिस्ता देवी ने पति को फोन करने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके माथे पर पिस्टल रख दी और अन्य दो आरोपियों ने उसे और बहू रक्षा को एक कमरे में बंद कर घर से 50 ग्राम सोने के जेवर लूट लिए। घटना यशवंतपुर थाना क्षेत्र के वृंदावननगर स्थित संपत सिंह के आवास पर सोमवार को हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लुटेरों की तलाश भी शुरू कर दी है।