/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/14/delhi_1_0-sixteen_nine-1631603148.jpg)
राजधानी दिल्ली बारिश का खौफनाक नजारा देखने को मिल रहा है। मूसलाधार बारिश से सड़के समंदर में बदल गई है। इसी के सात कई जगहों पर जलभराव के साथ सड़क धंसने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में खबर मिली है कि साउथ दिल्ली के अरविंदो मार्ग पर धंसी हुई सड़क से यात्रियों और खुद को बचाने के लिए ड्राइवर को अचानक दौड़ती DTC बस में ब्रेक लगाना पड़ा। बस आधे से ज्यादा गड्ढे में समा गई।
आनन फानन में जब तक कोई कुछ करता, बस के साथ चल रही बाइक और स्कूटी सवार गाड़ी समेत गड्ढे में समा गए। हादसे के बाद हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बाइक सवार और स्कूटी सवार को गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस में सवार करीब 3 दर्जन लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे कि जिम्मेवारी न तो PWD डिपार्टमेंट ले रही है और न ही जलबोर्ड डिपार्टमेंट के अधिकारी ले रहे हैं।
बता दें कि फिलहाल दिल्ली में अरविंदो मार्ग पर सड़क पर कई फ़ीट लंबा और चौड़ा गड्ढा हुआ,एक बस ,एक बाइक और एक स्कूटी इसमें धंस गयी थी,लोगों को सुरक्षित निकालकर क्रेन से वाहन निकाले गए हैं। सड़क का करीब 20 से 25 फीट लंबा और 10 फीट से ज्यादा गहरा हिस्सा धंस गया इससे सड़क पर दौड़ रही नई DTC की बस में सवार लोगों को झटके लगे और बस का आधा हिस्सा गड्ढे में घुसता चला गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |