मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा थाना क्षेत्र में आज एक कार के पलट जाने से उसमे सवार एक दंपत्ति की मौत हो गयी और उनका पुत्र घायल हो गया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार उज्जैन संभाग के सीतामऊ के पिपलोद गांव निवासी विनोद जैन (48) और उनकी पत्नी जयश्री (45) अपने पुत्र के साथ सुबह कार में सवार होकर जा रहे थे। 

इसी दौरान महिदपुर रोड कालेज के समीप कार पलटने के कारण विनोद और उनकी पत्नी की मौत हो गयी और उनका पुत्र घायल हो गया। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद दोनो के शव उनके परिजनो को सौप दिया गया।