/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/03/01/01-1614611800.jpg)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने भी उतरने का मन बना लिया है। इतना ही नहीं, आरजेडी ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन देने का ऐलान कर दिया। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नबन्ना में मुलाकात की। मुलाकात के बाद तेजस्वी ने साफ कर दिया कि जहां भी जरूरत पड़े हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं।
पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए उनके सवालों का जवाब दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां भी जरूरत पड़ेगी हम ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं। हमारी पहली कोशिश है कि भाजपा को बंगाल में बढ़ने से रोका जाए। ममता जी को जिताने में हम पूरी ताकत लगाएंगे। भाजपा ने देश के लोगों को ठगने का काम किया है। आरजेडी नेता ने कहा कि ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया है, उन्हीं का निर्णय है कि बंगाल में राजद, टीएमसी का समर्थन करे। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा को बंगाल की सत्ता में आने से रोकना है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |