/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/07/2-1638875535.jpg)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले के गंज बसौदा तहसील में दक्षिणपंथी समूहों (Right-winged groups) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़ की है। रिपोर्टों के अनुसार, समूहों ने स्कूल के अधिकारियों पर आठ छात्रों के धर्म बदलने (converting religions) का आरोप लगाया है।
"Sending children to convent schools has long been a badge of pride for the middle class in the Hindi belt, but these same institutions are now being targeted by vigilantes" https://t.co/H7cvAsCg4C pic.twitter.com/atQE8o4mzW
— Anand Kochukudy (@AnandKochukudy) December 6, 2021
गंज बसौदा तहसील के सेंट जोसेफ स्कूल (St Joseph School) में 300 से अधिक लोगों की भीड़ ने हंगामा किया और संपत्ति में तोड़फोड़ की। बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे दक्षिणपंथी समूहों के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर तोड़फोड़ में हिस्सा लिया है।कथित तौर पर विरोध तब भड़क उठा जब स्कूल 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित कर रहा था। भीड़ ने कथित तौर पर स्कूल में तोड़फोड़ (vandalised) की और स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा करने का मामला दर्ज कर लिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |