/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/08/10/hot--1533888995.jpg)
असम के गीतानगर थाना अंतर्गत जुनाली स्थित थ्री गार्इज रेस्टोरेंट में केंचुआ मिलने का मामला सामने अाया हैं। बता दें कि रेस्टोंरेंट में कुछ महिलाआें ने खाने का आॅर्डर दिया था, हाॅट चिकन में महिलाआें ने रेस्टोरेंट प्रशासन से खाने मेंं केंचुआ मिलने का आरोप लगाया था।
महिलाआें के मुताबिक जब उन्होंने इस बात की शिकायत प्रशासन से की तो उन्होंने महिलाअों से बुरा व्यवहार किया आैर उन पर बाहर से केंचुआ लाकर खाने में डालने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंनेक बताया कि रेंस्टोरेंट प्रशासन नें उनसे पहचान पत्र का मांग की आैर गालियां दी। महिलाआें ने तुरंत इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने खाने के नमूने संग्रह किए है आैर प्रयोगशाला लेकर गए है।
तो वहीं मीडिया में इस खबर के आने के बाद स्वस्थ्य मंत्री पीयूष हाजारिका ने मामले की कार्यवार्इ होने तक रेस्टोरेंट को सात दिनों के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है। तो वहीं दूसरी आेर रेस्टोरेंट ने प्रशासन के खाने की शिकायत करने वाली महिलाआें के खिलाफ गीतानगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज करवाया है। रेस्टोंरेंट प्रशासन का मानना है कि ये थ्री गार्इज रेस्टोरेंट को बदनाम करने की साजिश है। आैर रही बात खाने में केंचुए की तो उसे उन महिलआें ने बाहर से लाकर हमारे खाने में डाला है।
हालांकि अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट साफ नहीं है। साथ ही खाने में इस्तेमाल करने वाले मसालों की भी गुणवत्ता पर सवाल उठाया हैं इसके साथ ही इस खबर को कवर करने गए पत्रकारों पर दुर्व्यवहार करने को आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस आैर स्वास्थ्य विभाग इस मामले में गहरार्इ तक पहुंचाने का प्रयास किए जा रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |