/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/21/lic-1613919736.jpg)
बंद पड़ी LIC Policy को दोबारा चालू कराने का शानदार मौका आया है क्योंकि इस पर अभी 30% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड ने एक बार फिर से लोगों को बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू करने की सुविधा दी है। इसके तहत पॉलिसी दोबारा शुरू करने पर लोगों को 30 फीसदी छूट मिलेगी।
बंद हो चुकी पॉलिसी को शुरू करना फायदे का सौदा है क्योंकि बीमा पॉलिसी का प्रीमियम उम्र के हिसाब से तय होता है। अगर बंद पॉलिसी को दोबारा से शुरू किया जाता है तो फिर कुछ लेट फीस ही देनी होगी। हालांकि पॉलिसी शुरू करने से पहले कोविड-19 से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी देने होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार की तरफ से ऐसी गाइडलाइन आई है।
गौरतलब है कि 5 साल से बंद पॉलिसी को दोबारा से शुरू करने की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा देश भर में मौजूद एलआईसी के सैटेलाइट कार्यालयों में भी उपलब्ध होगी। इस दौरान लोगों को विशेष चिकित्सा परीक्षण कराने की जरूरत भी नहीं होगी। इस दौरान कुछ शर्तों के साथ उपभोक्ताओं को समयपूर्व बीच में बंद पॉलिसी को फिर चालू करने की अनुमति दी जाएगी। इस सुविधा को 6 मार्च तक जारी रखने का फैसला किया है। इससे पहले भी इस तरह का अभियान 10 अगस्त से 9 अक्टूबर तक भी चलाया गया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |