रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नये प्लान्स बाजार में उतार रही है. इस वक्त कंपनी के पास बहुत से ऐसे प्लान्स हैं जिनमें अधिक डेटा की सुविधा यूजर्स को मिलती है. आज हम आपको जियो के एक खास प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 3GB डेली डेटा के साथ 6GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है.

इस प्लान की कीमत 401 रुपये है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. कंपनी ने इसे एक क्रिकेट प्लान के तौर पर बाजार में पेश किया है, ताकि यूजर्स प्लान में डेटा लिमिट के खत्म होने की चिंता किये बिना क्रिकेट मैच का मजा ले सकें.

इस प्लान की खासियत है कि डेली 3GB डेटा के अलावा इसमें आपको 6GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा, यानी इस प्लान के तहत यूजर्स कुल 90GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं. अन्य ऑफर्स की बात करें, तो इस प्लान में जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग व अन्य नंबर पर कॉल के लिए 1000 मिनट्स मिलते हैं.

जियो के इस प्लान में मिलने वाले अन्य ऑफर्स की बात करें, तो इसमें जियो ऐप्स की मेंबरशिप भी फ्री ऑफर की जाती है. वहीं, इस प्लान के तहत यूजर्स को Disney+ Hotstar VIP की एक साल की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है.