/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/06/jio-1607245039.jpg)
Reliance Jio ने 401 रुपये का धांसू प्लान उतारा है जिसमें रोज 3GB डेटा और फ्री ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 3 जीबी डेटा रोज मिलता है। इसके अलावा 6 जीबी अतिरिक्त डेटा भी इस रिचार्ज पैक में ऑफर किया जाता है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद डेटा स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। यानी कुल मिलाकर 90GB हाई-स्पीड डेटा इस रिचार्ज पैक में ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें दूसरे बेनिफिट्स की तो जियो-टू-जियो अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स मिलते हैं। हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त हैं। जियो के इस प्लान में जियो ऐप्स की मेंबरशिप भी फ्री ऑफर की जाती है। जियो के इस रिचार्ज प्लान में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 399 रुपये वाली 1 साल की डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाता है।
इसके अलावा कंपनी के पास 999 रुपये और 349 रुपये वाले रिचार्ज पैक भी हैं जो 3 जीबी डेटा हर दिन ऑफर करते हैं। इन पैक की वैलिडिटी क्रमशः 84 दिन और 28 दिन है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |