/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/10/reliance-jio-price-increase-1639133030.jpg)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थी। इसके इस कंपनी के प्लान 700 रुपये तक महंगे हो गए हैं। लेकिन अभी भी एक तरीका ऐसा है जिसमें आप रिलायंस जियो के रिचार्ज में 1,000 रुपये से ज्यादा तक की बचत कर सकते हैं। हम यहां आपको 2GB डेली डेटा देने वाले बेसिक अनलिमिटेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप बचत कर सकते हैं।
रोज 2GB डेटा देने वाले प्लान में 1018 रुपये तक की है बचतरिलायंस जियो के रिचार्ज में फायदा पाने के लिए आपको सालभर की वैलिडिटी देने वाले प्लान लेने होंगे। अगर आप 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेते हैं तो साल भर में आपको 13 बार रिचार्ज कराना होगा। 28 दिन वाला प्लान 299 रुपये का है। यानी, आपको एक साल के लिए 3897 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर आप जियो का सालभर वाला 2879 रुपये का प्लान रिचार्ज कराते हैं तो आपको सीधे 1018 रुपये की बचत हो रही है। हालांकि, सालाना प्लान में आपको एक साथ थोड़ी बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। लेकिन, इसमें ठीक-ठाक बचत हो जाती है। अगर आप 28 दिन की जगह 56 दिन वाले प्लान लेते हैं तो साल भर के लिए आपको 6 बार से ज्यादा रिचार्ज कराना होगा। जियो का डेली 2GB डेटा देने वाला 56 दिन का बेसिक प्लान 533 रुपये का है, ऐसे में साल भर के लिए आपको करीब 3,475 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर आप 2879 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करा लेते हैं तो आपको करीब 600 रुपये की बचत होगी। यदि आप 84 दिन वाला प्लान लेते हैं तो आपको साल भर में 4 बार से ज्यादा रिचार्ज कराना होगा। हर दिन 2GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला बेसिक प्लान 719 रुपये का है। यानी, आपको साल भर की वैलिडिटी के लिए 3124 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर आप साल भर की वैलिडिटी देने वाला 2879 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको सीधी 245 रुपये की बचत होगी। हमने अपने अर्टिकल में जियो के हर दिन 2GB डेटा देने वाले बेसिक प्लान लिए हैं। इन प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |