रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया है। जियो ने अपने कई सारे प्लान्स के दामों को बढ़ाया है वहीं कई यूजर्स इस बात से खुश हैं कि कुछ ऐसे भी प्रीपेड प्लान्स हैं जिनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इन प्लान्स की वैलिडिटी को कम कर दिया गया है।

जियो ने पिछले दिनों अपने कई सारे प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ाने का ऐलान किया और 1 दिसंबर से इन प्लान्स की नई कीमतों को लागू भी कर दिया। कुछ ऐसे भी प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनकी कीमत तो नहीं बढ़ाई गई है लेकिन उनकी वैलिडिटी जरूर कम कर दी गई है। हम आपको 200 रुपये से कम कीमत वाले दो ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत वही है पर वैलिडिटी कम है।

जियो का जो 149 रुपये वाला प्लान है, वो काफी लोकप्रिय है। कुछ समय पहले तक इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी लेकिन अब यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अब आपको 149 रुपये के बदले रोज 1GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, आपको सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी पाएंगे।

जियो का एक प्रीपेड प्लान, जिसकी कीमत 199 रुपये है, उसमें आपको रोज 1.5GB डेटा, रोज के 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि पहले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी लेकिन अब जियो का यह प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।