/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/13/airtel--new-recharge-plans-1639393068.jpg)
TRAI यानि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने नवंबर महीने के आंकड़ों को जारी कर दिया है। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, Jio की औसत 4G डाउनलोड स्पीड 24.1Mbps मापी गई है। नवंबर महीने के अक्टूबर माह की तुलना में 2.2Mbps का उछाल देखने को मिला है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर महीने में रिलंयस जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.9Mbps रही थी।
TRAI Data के आंकड़े इस बात का संकेत देते है कि जियो के साथ-साथ Airtel और Vi (Vodafone Idea) की 4जी स्पीड में भी इजाफा देखा गया है। इस बार भी Reliance Jio ने औसत 4G Download स्पीड के मामले में एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यानी वीआई को एक बार फिर भारी अंतर से मात दी है।
जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड नवंबर माह में Airtel से 10.2Mbps तो वीआई से 7.1Mbps अधिक रही। पिछले कई सालों से लगातार रिलायंस जियो औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में नंबर वन के पायदान पर काबिज है।
एयरटेल ने पिछड़ने के बावजूद 13.9Mbps 4जी डाउनलोड स्पीड दर्ज की है, अक्टूबर के मुकाबले, एयरटेल की स्पीड में 0.7 एमबीपीएस की बढ़ोत्तरी देखी गई। बता दें कि पिछले कई महीनों से एयरटेल लगातार तीसरे नंबर पर बना हुआ है।
वोडाफोन और आइडिया के विलय के बाद दोनों ही कंपनियां Vodafone Idea के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन याद दिला दें कि अप्रैल 2021 तक TRAI दोनों के आकंड़े अलग अलग दिखाता था। लेकिन मई से ट्राई ने आंकड़े वीआई इंडिया के नाम से प्रकाशित करने शुरू किए।
Vi इंडिया के आंकड़ें बताते हैं कि नवंबर में औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में अक्टूबर से 1.4Mbps का इजाफा देखा गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर में Vi की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 17 Mbps मापी गई है। पिछले कई महीनों से Vi ने दूसरे पायदान पर अपनी स्थिति को कायम रखा और एयरटेल को तीसरे नंबर पर ढकेल दिया है।
औसत 4जी अपलोड स्पीड की अगर बात करें तो एयरटेल तीसरे नंबर पर है, नवंबर में कंपनी की औसत अपलोड स्पीड 5.6Mbps मापी गई। 8 Mbps के साथ Vi इंडिया औसत 4जी अपलोड स्पीड में सबसे ऊपर रहा है तो वहीं रिलायंस जियो ने दूसरे नंबर पर 7.1Mbps की अपलोड स्पीड के साथ बाजी मारी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |