/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/10/Reliance-jio-free-unlimited-calling-data-offer-1678436662.png)
नई दिल्ली। वर्तमान समय में रिलायंस जिओ यूजर्स संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके पीछे कई सारे कारण है। इनमें से मुख्य कारण ये है कि ये कंपनी कम कीमत में आपको ज्यादा बेनिफिट्स देती है। लेकिन हम आपको इस कंपनी के एक ऐसे ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको अपना फोन रिचार्ज करवाने की जरूरत ही नहीं। इसका मतलब फ्री में आपको Unlimited Calling और Data जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। अगर आप भी इन प्लान्स के बारे में जानना चाहते हैं तो जानिए....
यह भी पढ़ें : आज ही ठीक कर लें PAN कार्ड की ये गलती, नहीं तो बैंक खाता हो जाएगा सीज
रिलायंस Jio 599 Postpaid Plan
आप रिलायंस Jio 599 Postpaid Plan में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, 599 रूपये के Postpaid Plan के एक नंबर के साथ दूसरा Additional Number Offer किया जाता है। इसका मतलब आपको दूसरी सिम के लिए कोई अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं। इस तरह आपको बिल्कुल फ्री में Unlimited Calling और Data मिलेगा। इसमें 100 SMS रोजाना दिए जाते हैं। इस प्लान में Netflix, Amazon Prime का OTT Subscription भी दिया जाता है।
रिलायंस Jio 799 Postpaid Plan
रिलायंस जिओ के 799 रूपये वाला Postpaid Plan भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस प्लान में आपको 2 Additional SIM Cards दिए जाते हैं। इसका मतलब आपको 2 SIM Cards पर बिल्कुल फ्री Unlimited Calling मिलती है। मतलब ये है कि अन्य 2 सिम कार्ड पर आपको कोई रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है। साथ ही इसमें 100 SMS और कुल 150 GB Data दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : अब मोबाइल फोन करेगा आपकी आवाज में बात, जानिए AI से कैसे संभव है ये काम
रिलायंस Jio 999 Postpaid Plan
रिलायंस Jio के 999 रूपये वाले Postpaid Plan में यूजर्स को कई सुविधाएं दी जाती हैं। इसमें 3 Additional SIM Cards दिए जाते हैं। इसमें सभी नंबर्स पर आपको Unlimited Calling की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कुल 200GB Data दिया जाता है। ये प्लान आपको Netflix, Amazon Prime का OTT Subscription देता है। इसका मतलब एक ही प्लान में कई सुविधाएं दी जाती हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |