/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/04/jio-recharge-plan-1638605175.jpeg)
Reliance Jio ने इस महीने की शुरुआत से अपने सभी प्लान महंगे करने के बाद अब और तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने 4 सबसे किफायती प्लान्स को बंद भी कर दिया है। अब आप 499 रुपये, 699 रुपये, 888 रुपये और 2,499 रुपये के प्लान्स से रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। क्योंकि ये प्लान्स अब Jio वेबसाइट पर नहीं देखे जा सकते हैं।
Jio ने सितंबर में Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ भारत में इन 4 नए प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया था। लेकिन इन प्लान्स के बदले जियो ने बदली हुई कीमत पर कुछ नए प्लान्स ऐड ओन किए हैं जिनसे रिचार्ज पर आप पहले से कई ज्यादा फायदे पा सकते हैं।
Reliance Jio के पास फिलहाल केवल 601 रुपये का प्लान है जो Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। कंपनी के 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये और 2,499 रुपये के प्लान्स उस टैरिफ बढ़ोतरी वाली लिस्ट का हिस्सा नहीं थे जिसे कंपनी ने 28 नवंबर को जारी किया था। जियो के 601 रुपये वाले प्लान में OTT बेनिफिट के साथ यूजर को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और 6 जीबी बोनस डेटा दिया जाता है।
जियो के 601 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो Jio Cinema, Jio Tv के अलावा आपको इस प्लान में अन्य बेनिफिट्स का फायदा मिलता है। 601 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है इसका मतलब ये हुआ कि इस प्लान में कुल 90 जीबी डेटा दिया जा रहा है।
अब Jio कंपनी 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB डेली डेटा प्लान नहीं दे रही है। टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद जियो 3GB डेली डेटा 1199 रुपये और 4199 रुपये में दे रहा है। 1199 रुपये के प्लान में प्रति दिन 3GB डेटा मिलता है और इसकी वैधता 84 दिनों की होती है। यह अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है। 4199 रुपये का प्लान 3GB डेली डेटा प्रदान करता है और 365 दिनों की वैधता के लिए आता है। यह अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का एक्सेस भी देता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |