/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/06/jio-new-recharge-plan-1641467446.jpg)
क्या आपने कभी सोचा है कि कि रिलायंस जियो, एयरटेल औ वोडाफोन आइडिया जैसी सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने एक महीने के रिचार्ज प्लान में केवल 28 दिनों की वैलिडिटी क्यों देती हैं जबकि महीने कम से कम 30 दिनों का होता है? हम आपको बता रहे हैं कैसे दो दिन की वैलिडिटी कम करके ये कंपनियां करोड़ों रुपये कमा लेती हैं...
अगर आप हर मंथली रिचार्ज कराते हैं तो आप साल भर में 12 की जगह 13 महीनों के पैसे देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि मंथली रिचार्ज में हर महीने की 28 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से आपको 12 महीनों के लिए 336 दिन के लिए बेनिफिट्स मिलते हैं।
जैसे, अगर आप 13 महीनों का रिचार्ज कराते हैं तो आपको कुल मिलाकर 364 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। आपको बता दें कि इस तेरहवें रिचार्ज से जियो, एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियां करोड़ों रुपये कमाती हैं।
आपको बता दें कि जब एयरटेल की ऐव्रेज रेवेन्यू पर पर्सन, 153 रुपये को कंपनी के सितंबर तक के यूजर बेस, 35.44 करोड़ से गुणा किया गया तो पता चला कि कंपनी इस तेरहवें रिचार्ज से लगभग 5415 करोड़ रुपये कमा रही है।
देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की बात की जाए तो जियो भी इस तेरहवें रिचार्ज से 6,168 करोड़ रुपये के आस-पास कमाता है। ये आंकड़ा भी ऐव्रेज रेवेन्यू पर पर्सन को कंपनी के यूजर बेस से गुणा करके निकाला गया है।
वीआई की बात करें तो अपने एक रिचार्ज प्लान में वो यूजर्स को 90 दिन की जगह 84 दिनों की वैलिडिटी देता है। इसी तरह महीने के रिचार्ज में भी 30 की जगह केवल 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। वीआई इस तरह 2934 करोड़ रुपये कमाता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |