/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/11/25/Peoples-Democratic-Party-1511614945.jpg)
शिलोंग । पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीएफ) की केंद्रीय चुनाव समिति ने अगले साल होने वाले मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
पहली सूची में 11 लोगों के नाम शामिल है। नरतियांग सीट से उनका मुकाबला पूर्व मंत्री एस धर से होगा जो कांग्रेस से निकलकर एनपीपी में शामिल होने वाले है।
डैशन खरसिंग को मैदान में उतारा जा रहा है । हेड्रियन लिंग्दोह (माकिरवाट), गुड लिडेरशन नांजेज (नोगरुटोइन), मार्निगस्ट मावसर (माउशिनर्ट ), लाटियाप्लंग खर्कोगौर, (नोंन्दिममाई), बेंतैदोर लिलिंग्दोह (मावकिंनरीव ), जेम्स साइलीआंग (रिंभोई के मावहाटी), जेसन साकीमी मॉलोग (उमसिनिंग), ग्रेस मेरी खपुरी, (पिनूरसला), हमलेस्टोन डोहलिंग (माइलिम) व व एयर मार्शल दीनगंगान (रानीकोर ) को चुनावी मुकाबला के लिए खडा किया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |